An essay in hindi on the topic flood in assam
Answers
बाढ़ यानि जल प्रलय: बाढ़ क्यों और कैसे आया करती है ? इसका प्राकृतिक कारण तो वर्षा का आवश्यकता से अधिक होना ही माना जाता है । पर कभी-कभी किसी नदी या बाँध आदि में दरारें पड़ने या टूटने के कारण तीव्र जल बहाव से प्रलय का सा दृश्य उपस्थित हो जाता है ।
जल प्रलय या बाढ़ का कारण चाहे प्राकृतिक हो या अप्प्राकृतिक । इस बात का स्मरण आते ही रोंगटे खड़े होने लगते हैं कि जल प्रलय में बह या डूब रहे मनुष्य अथवा पशु आदि की उस समय मानसिक दशा कैसी भयावह हुआ करती होगी । डुबने वाला किसी भी तरह बच पाने के लिए कितना सोचता और हाथ-पैर मारता होगा । इस बात की कल्पना तक कर पाना सहज नहीं ।
विगत वर्षों में मुझे बाढ़ से फिर बच आने और उसकी भयावह मारक दृश्य देखने का एक अवसर मिला था । उस सब को सोच कर आज भी कंपकंपी छूट जाती है । वरसात का मौसम था । चारों ओर वर्षा होने के समाचार आ रहे थे । दिल्ली में विगत कइ दिनों से लगातार वर्षा होती रही थी ।
लगातार वर्षा के कारण शहर और उसके आस-पास जल-निकासी के लिए जितने भी नाले आदि बनाए गये थे, वे सब लबालब भर गए थे । नजफगढ़ नाला अपने किनारों के ऊपर तक बहने लगा था । तब हम लोग पंजाबी बाग के ही नाले के पास बने एक भाग में डी.डी.ए. द्वारा बनाए गए क्वार्टरों में रहा करते थे ।
एक रोज शाम के समय देखा कि नालियों का पानी बाहर जाने के बजाए वापिस घरों में चला आ रहा है । इसका अर्थ अभिप्राय कुछ न समझ हम लोग यह सोच कर रात को निश्चित होकर सो गए कि वर्षा का जोर थमते ही पानी अपने आप निकल जाएगा ।
Answer:
Assam is the land of two mighty rivers – Brahmaputra and Barak. Each year these two rivers and their tributaries cause floods in vast areas of Assam which leads to human misery and devastation of nature. This year, more than 30 districts including lower and upper Assam have been severely affected.
Several factors including natural and artificial are responsible for the re-occurrence of floods in Assam. First and foremost, Assam lies in the heart of monsoon belt and so gets overburdened with rainfall every rainy season. Due to this, the river along with its tributaries such as Subansiri, Manas, Kopili, Jia-Bhoroli, etc. get flooded and their banks overflow flooding the vast plain of the state. Secondly, the existence of long ranges of mountains on its northern and eastern boundaries compels the water to flow down into the vast plain causing the rivers to swell. Thirdly, every year due to heavy natural as well as artificial land sliding, Assam loses hundreds of kilometres of its land area. This soil erosion makes the river shallow, which later helps in the creation of a heavy flood.