Hindi, asked by gudalevkg4000, 1 year ago

An essay on agriculture weast to wealth in hindi

Answers

Answered by rishilaugh
7

भारत एक ऐसा देश है जिसे कृषको का देश तथा यहां के कृषको को अन्नदाता से संबोधित किया जाता हैं। कृषि के क्षेत्र में भारत की प्रधानता प्राचीन काल से चली आ रही हैं। यहां की संस्कृति में जितनी विविधता हैं उतनी ही विविधता यहां की जलवायु में है। जलवायु के इस विविधता का भारतीय कृषियों ने भरपूर लाभ उठाने की कोशिश की है।

यहां के कृषकों की सबसे अच्छी खासियत यह है कि ये कृषि एवं पशुपालन द्वारा उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का भी उपयोग करने में माहिर होतें हैं। जहां एक तरफ मवेशियों के गोबर से गोबर गैस उत्पन्न करतें हैं वहीं दूसरी तरफ फसलों के अवशेषों का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में किया जाता हैं।

आधुनिक विज्ञान के युग में खेतों में पैदावार बढ़ाने के लिए वैज्ञानिको द्वारा बनाए गए विभिन्न रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया जा रहा है। ये रासायनिक उर्वरक खेतो की उपजाऊ क्षमता को नष्ट कर रहे हैं साथ ही इनका प्रतिकूल प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पर रहा है।


There is still more to the answer.. Check the original Link at the end


This answer was given by Abhi


भारत कृषि प्रधान देश है । यहाँ कि आधे से ज्यादा की अबादी कृषि कर अपना जीवन यापन करते हैं । यहाँ के कृषि की सबसे खास बात यह है कि यहाँ खेती हेतु प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग होता है । पशुपालन कर लोग अपनी जीविका ही नही अपितु उनके अपशिष्ट पदार्थ (गोबर) का उपयोग करते हैं । गोबर को वार्मिंग कम्पोस्ट के विधि का उपयोग कर प्राकृतिक ऊर्वरक बनाते हैं और अपने खेतों में डालते हैं । इससे हमारे फसल तो उन्नत होते ही हैं साथ ही जमीन की उर्वरता बरकरार रहती है । इस विधि की सबसे खास बात तो यह है कि अनाज उच्च गन एवं पौस्टिक हुआ करते हैं । इससे हमारे शरीर मे हानि होने की सम्भावना न के बराबर होती है ।

There is still more to the answer.. Check the original Link at the end

brainly.in/question/6263445#readmore


Anonymous: Hey ADMISTATOR RISHI PLEASE delete my account
Similar questions