An essay on annadata Kishan in Hindi please
Answers
किसान हमारे अन्नदाता हैं। जाड़ा गर्मी और बरसात में तरह-तरह की मुसीबतें झेलकर वे फसल उगाते हैं।केन्द्र और राज्य सरकार की कितनी योजनाएं किसानों के हित में चल रही हैं, इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है। इतना सब होते भी किसान अपने खेतों से सोना उगाता रहता है और कभी-कभी खुद की परेशानियों से इतना घिर जाता है कि उसे आत्महत्या तक करनी पड़ती है।
किसान ही इस देश के सबसे बड़े वोट बैंक हैं लेकिन किसानों की समस्या को ठीक से समझने और उन्हें दूर करने का किसी ने भी ईमानदारी से प्रयास नहीं किया है।यह सार्थक भी है और किसानों में भी गर्व की अनुभूति कराता है।
शर्म की बात तो यह है कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य ;एमएसपीद्ध फसल बीमा योजना, फल एवं सब्जी के लिए अनुदान, पशुपालन में सरकारी मदद जैसी कितनी ही योजनाओं की जानकारी तक नहीं है। नरेंद्र मोदी ने ही किसानों को अन्नदाता कहा है ।
Answer: