Hindi, asked by ruth24, 1 year ago

an essay on black smith in hindi

Answers

Answered by neelimashorewala
2
लोहे की वस्तुएं बनाने वाले व्यक्ति को लोहार कहते हैं. वह बहुत ही मेहनती होता है. लोहे को तेज़ गर्म भट्टी में पिघला कर उन्हें विभिन्न सांचों में डाल कार वह उनसे कई प्रकार की चीज़ें बनता है, जैसे चाकू, छुरियां, तलवार, ढाल, चाबियाँ, घोड़े की नाल आदि. भट्टी का तापमान बहुत अधिक होने के कारण उसे सारा दिन अत्यधिक गारी में काम करना पड़ता है. फिर भी वह अपने आराम की परवाह किये बिना दिन-रात अपने कार्य में लगा रहता है. अक्सर छोटे शहरों व गावों में यह काम करने वाले लोग बहुतायत से पाए जाते हैं. इन्ही की एक अन्य जाती गाडिये लोहारों के रूप में होती है. ये एक स्थान पर टिक कार नहीं रहते, बल्कि जगह-जगह घुमते रहते हैं. ये लोहे के बर्तन व तरह-तरह के औज़ार बना कर बेचते हैं. इनके पास यात्रा हेतु बैल-गाड़ियाँ होती हैं, इसी लिए इन्हें गाडिया लोहार कहते हैं. हमें उसकी मेहनत की कद्र करनी चाहिए. 
Similar questions