Hindi, asked by AakanshaManwatkar, 1 year ago

an essay on ek machli sare talab ko ganda kar deti hai plz

Answers

Answered by Anonymous
114
hi thete✋✋✋✋

Here is the essay on this sentence in hindi.

पिछले साल हमारे स्कूल की एक हाकी टीम थी । उस टीम में कक्षा नौ और ग्यारह के चुने हुए अच्छे हाकी खिलाड़ी शामिल थे । टीम के सब बच्चे हफ्ते में दो बार हाकी खेलते थे । टीम का नाम "वैली स्कूल चैम्पियन्स" था । कई बार यह टीम दूसरी पाठशालाओं की हाकी टीम के साथ खेली थी । ऐसे ही एक दिन टीम के मास्टर ने बताया कि कुमारन स्कूल के हाकी खिलाड़ी वैली स्कूल के हाकी खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहते थे । टीम के सब खिलाड़ियों ने अपने मास्टर की बात मानी और उस मैच की तैयारी करने लगे ।

हर सुबह छ: बजे टीम के मास्टर सब खिलाड़ियों को स्कूल के अन्दर ही बीस कि.मी भगाते थे । फिर दौड़ने के बाद हाकी कोर्ट में सब खिलाड़ी मैच खेलना शुरु करते थे । "वैली स्कूल चैम्पियन्स" और कुमारन स्कूल की हाकी टीम के मैच का दिन धीरे-धीरे पास आने लगा और फिर एक महीने तक हाकी खेलने का अभ्यास करने के बाद मैच का दिन भी आया और वैली स्कूल चैम्पियनस बिल्कुल तैयार थे ।

हाकी मैच शुरु हुआ और वैली स्कूल के सब खिलाड़ी बहुत अच्छे तरीके से खेल रहे थे । उनको दस अंक शुरुआत के पाँच मिनट में ही मिल गए और कुमारन की टीम को सिर्फ पाँच अंक मिले थे । फिर अचानक कुमारन टीम बहुत अच्छी तरह से खेलने लगी और दो मिनट में वैली स्कूल की टीम से ज़्यादा अंक उन्हें मिले । कुमारन के खिलाड़ियों को जल्दी से अंक बनाते देखकर वैली स्कूल के सब खिलाड़ी डर गए । वे आत्मविश्वास खो बैठे और वे अब ज्यादा बुरा खेलने लगे और कुमारन की टीम ज़्यादा अंक बनाती रही । कुमारन के खिलाड़ियों को अच्छी तरह खेलते हुए देखकर वैली स्कूल के एक खिलाड़ी को बहुत गुस्सा आया । वह कुमारन की टीम को हराना चाहता था । इसलिए उसने फैसला किया कि वह कुमारन के अच्छे खिलाड़ी को खेल में गिराकर घायल करेगा । उसने तेज़ी से भागते हुए कुमारन के खिलाड़ी को ज़ोर से धक्का दिया और उसे लात मारने लगा । वह खिलाड़ी बेहोश हो गया और सब अध्यापक कोर्ट की तरफ भागे । टीम के मास्टर ने राहुल के पास जाकर उसको ज़ोर से पकड़ा और एक कोने में लेकर ज़ोर से थप्पड़ मारा । मास्टर ने उसको ढेर सारी गालियाँ दीं और कहा कि वह टीम से बाहर निकल जाए । फिर मास्टर साहब दूसरी टीम के घायल हुए खिलाड़ी के पास गए । उन्हें पता चला कि उस खिलाड़ी की बाँह टूट गई थी और उसे अस्पताल में दो-तीन दिन रहना पड़ेगा ।

राहुल को सब अध्यापकों की डाँट और फटकार सुननी पड़ी । उसकी टीम के सब खिलाड़ी भी राहुल से गुस्सा थे । अगले दिन कुमारन की हाकी टीम के मास्टर ने आकर वैली स्कूल के प्रधानाचार्य से बात की और कहा कि यह उचित व्यवहार नहीं है । उसी दिन वैली स्कूल के प्रधानाचार्य ने सारी पाठशाला को कहा कि उस दिन के बाद वैली स्कूल में कोई हाकी टीम नहीं होगी क्योंकि राहुल ने जो किया , उसके लिए उसे क्षमा नहीं किया जा सकता । राहुल की वजह से ही टीम के बाकी खिलाड़ी दूसरे स्कूल के साथ हाकी नहीं खेल पाए और उस दिन से स्कूल में राहुल का कोई दोस्त नहीं रहा । सच ही है कि एक मछली सारे तालाब को गंदा करती है । किसी एक की गल्ती का फल सभी को भुगतना पड़ता है ।

Thanks♥❤❤#Followme♥♥❤
Similar questions