an essay on lekhpal dharna pardarsan
Answers
Answer:
जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रांतीय आहवान पर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भी धरना दिया। सभी तहसीलों के पदाधिकारी और लेखपाल सुबह आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।धरने के दौरान जिलाध्यक्ष महीपाल ¨सह ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों के बारे में बताया। कहा कि वेतन उच्चीकरण, प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 किया जाना, पेंशन विसंगति 2001 में चयनित व 2003-2004 में प्रशिक्षित ¨कतु 2005 में नियुक्त लेखपालों व ऐसे समस्त सरकारी विभागों के कर्मचारी, जिनकी नियुक्ति 2005 में हुई है को पुरानी पेंशन दिए जाना, भत्तों में वृद्धि, विशेष वेतन भत्ता 1500 रुपये, मोटर साइकिल भत्ता 2000 रुपये, स्टेशनरी भत्ता 2001 रुपये दिया जाए, राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उप निरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित कराना व ई-डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस एवं डिजिटल इंडिया को क्रियांवित कराने के लिए लैपटॉप व स्मार्टफोन दिया जाना व पदोन्नति, प्रोन्नति के अवसर बढ़ाना, समय पर डीपीसी कराना, आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराना आदि मांगें शामिल हैं। इनको लेकर पिछले कई दिनों से आंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व खंड मंत्री भीम ¨सह चौहान, आनंद स्वरूप आर्य, निरंकार, रमन रवि कुमार आदि लेखपालों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए, जिस पर धरने में उपस्थित सभी लेखपालों ने समर्थन किया व यह तय किया गया कि जब तक हमारी आठ सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना चलता रहेगा।
धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महीपाल ¨सह सागर एवं संचालन जिला मंत्री सत्येन्द्र प्रकाश शर्मा ने किया। इस मौके पर जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद उल्ला खान एवं जनपद की सभी तहसीलों के लेखपाल मौजूद रहे।
Answer:
जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने प्रांतीय आहवान पर अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को भी धरना दिया। सभी तहसीलों के पदाधिकारी और लेखपाल सुबह आंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां पर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए।