Hindi, asked by shradhanjalidash20, 11 months ago

an essay on Samay ka sadupyog​

Answers

Answered by ShírIey
118

समय का सदुपयोग

______________________________________

मनुष्य के जीवन में समय का एक अलग ही विशेष स्थान हैं। समय का सही तरीके से उपोग करना ही समय का सदुपयोग है।बीता हुआ समय वापस लौट के नहीं आता। जिस मनुष्य ने इस बात को समझ लिया वह अपने आप को काबिल बना लेगा और अगर को व्यक्ति समय का महत्व नहीं समझता है। वो अपना स्वयं सत्यानाश करता है। जब समय चला जाता है तब मनुष्य को उसकी अहमियत पता चलती है।

अक्सर यह कहा जाता है कि अगर काम समय पर हो तो वह ठीक तरीके से हो जाता है। समय इस धरती पर सबसे मूल्यवान है जब यह चला जाता है वापस लौटकर नहीं आता।

______________________________________

  • समय की मौत एक हत्या नहीं आत्महत्या है।

यह सुविचार उन लोगों के लिए जो समय की बर्बादी करते हैं अथवा समय को बर्बाद करते हैं बेकार चीजों में शामिल होकर।

पहले लोगों को समय की अहमियत नहीं समझ आती फिर बाद में वह सब पछताते हैं। जो मनुष्य समय की बर्बादी करता है वह एक तरीके से खुद की बर्बादी करता है।

समय को ठीक प्रकार से प्रयोग करने वाले लोग अपनी मंजिल को पा ही लेते हैं अगर हम समय की अहमियत समझ कर उसे सही तरीके से इस्तेमाल करें तो हमें मुकम्मल होने से कोई नहीं रोक सकता।

______________________________________

Answered by Anonymous
4

Hello mate hope it helps u.....

Attachments:
Similar questions