an essay on yadgar picnic
Answers
Answer:
Picnics, tours, trips and excursions are part and parcel or our life. They provide us complete opportunities to study the book of Nature as Shakespeare says. “We find sermons in stones, tongues, in trees and books in running brooks”. Picnics, tours and tours are as important as food and drink. One Sunday morning, the weather was very fine. The sky was cloudy and cool and gentle breeze was blowing. My friend and I decode to visit the river Beas which flows at a distance of six kilometers from our town. We were a party of eight friends. We took with us our swimming suits and towels. We also carried a good quality of eatables including fruits. We left home on bicycles at 6 a.m.
The river scenery was also very charming. Water in the river flowed on silently and majestically. Fish swam in the water. There were flocks of water birds sitting on the banks. We parked out bicycles. Then we changed our swimming suits. Then we had a dip in the river. Then we played some games on the soft sand of the river bank. Thereafter, we sat down in a circle to take rest. One of us was a good singer; he entertained us with many songs. We all were in a gay mood. So we chatted and laughed. We cracked jokes with one another. We heated the food that we carried with us on the stove. We had a hearty meal.
In the meantime it grew very hot. So we took rest under the shade of a tree. Then we began to play at cards. After some time tea was ready, we took tea and eatables; by then it was 5:30 p.m. we took our bicycles and started back for home. We reached home at 6:00 p.m. it was a happy day in the pleasant company of friends.
हमारी अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ हो चुकी र्थी । हमने मन लगाकर पढ़ाइ की थी । हम थक से गए थे । ऐसे समय में जब हमारे अध्यापक ने हमारे समक्ष पिकनिक जाने का कार्यक्रम रखा, तो हम खुशी से नाच उठे । कक्षा में ही पिकनिक के सम्बन्ध में की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत चर्चा हो गई तथा ड्यूटियां लग गईं ।
लड़कों की चार-पाँच टोलियाँ बना दी गईं । खाने-पीने की सभी वस्तुएँ वही तैयार करने का कार्यक्रम बना । दो रसोइयों की व्यवस्था भी कर ली गई । पिकनिक से एक दिन पूर्व लड़कों की एक टोली ने बर्तनों की व्यवस्था कर लीं, दूसरी टोली फल, सब्जियाँ तथा भोजन के लिए अन्य सामग्री खरीद ले आई ।
पिकनिक के दिन हम सुबह आठ बजे स्कूल पहुँच गए । बस खड़ी थी । सामान लादा गया । हम सभी बस में सवार हो गए । भगवान का नाम लेकर ड्राइवर ने बस चला दी । प्रस्थान का क्षण हमारे लिए सबसे अधिक खुशी का क्षण था । सभी लड़के मिलकर गीत गाने लगे । यह विचित्र अवसर था । इससे पूर्व लड़के जब भी इकट्ठे होते तो आपस में लड़ते- झगड़ते थे । मिलकर प्रेम से पहली बार बैठे हुए थे ।
परिणामस्वरूप सबके कंठ से एक ही गीत अकस्मात निकला । सबमें एकता तथा परस्पर सहयोग की भावना प्रकट हो रही थी । गर्मी का मौसम था । ठंडी हवा चल रही थी । बस तेजी से गन्तव्य की ओर भाग रही थी । दोनों ओर वृक्षों की पंक्तियाँ तथा उनके पीछे हरे भरे खेत मन को लुभा रहे थे । बस में ठंडे शर्बत की व्यवस्था की गई थी ।
चलती बस, चलती हवा, हाथों में ठंडे और मीठे शर्बत के गिलास तथा होठों पर मधुर गीत । हमें इतना मजा आ रहा था और हमें ऐसा लग रहा था जैसे हम स्वर्ग-लोक की ओर बढ़ रहे हैं । बीच-बीच में कुछ लड़के खुशी में उठकर नाचने लगते थे । हमारे नगर से दूर नदी के किनारे सुन्दर तथा भव्य बाग विकसित किया गया था ।
तरह-तरह के फूल तथा वृक्षों की घनी छांव के अतिरिक्त फुव्वारे तथा बच्चों के लिए झूले थे । इसी बाग को पिकनिक स्थली के रूप में हमने चुना था । दस बजे हम इस स्थल पर पहुँच गए । हमसे पहले कई स्कूल तथा कॉलेज के लड़के तथा लड़कियों की टोलियाँ पहुँची हुई थीं । वहाँ दो चार रेस्तरां तथा होटल भी थे । कई लोग अपने परिवार सहित वहाँ पहले ही उपस्थित थे ।
वातावरण सुनसान नहीं था । स्थल पर चहल-पहल थी । वहाँ पहुंचते ही घने वृक्षों की छांव में हमने डेरा जमाया । हमने अपनी चादरें बिछा दीं और अपना सामान टिका दिया । थोड़ी दूरी पर हमने पतीले, फल, सब्जियां तथा भोजन बनाने की सामग्री रख दी । दोनों रसोइए भोजन तैयार करने के कार्य में जुट गए ।