An interview of an famous person in Hindi
Answers
Answer:
it so easy
Explanation:
prem chnd it s a hindi
एक जानेमाने व्यक्ति का इंटरव्यू इस प्रकार है
Explanation:
मीनू गुप्ता: नमस्कार भारत की जनता! मैं हूँ मीनू गुप्ता और आज हमारे साथ है अमिताभ बच्चन जी। नमस्कार अमिताभ सर आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे स्टूडियो न्यू टेन पर।
अमिताभ बच्चन: धन्यवाद मीनू जी।
मीनू गुप्ता: सर क्या आप हमें बताएंगे कि आज आप हमारे स्टूडियो में किस लिए आए हैं?
अमिताभ बच्चन: मीनू जी हमारी एक नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है बागबान।
मीनू गुप्ता: अमिताभ सर आपको बहुत-बहुत मुबारक हो इस नई फिल्म की । हम आशा करते हैं कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रहे और सिनेमाघरों में आपकी पुरानी फिल्मों की तरह धमाल मचा दे।
अमिताभ बच्चन: जी बहुत-बहुत शुक्रिया मीनू जी।
मीनू गुप्ता: सर क्या आप हमें इस नई फिल्म की कुछ कहानी बता पाएंगे?
अमिताभ बच्चन: जी हां यह फिल्म एक बूढ़े मां बाप पर आधारित है जो अपने बच्चों को पाल प्रदोष के बड़ा करते हैं और बच्चे बड़े होने पर उन्हें अलग अलग कर देते हैं।
मीनू गुप्ता: मतलब यह तो बहुत ही भावुक फिल्म होगी।
अमिताभ बच्चन: जी हाँ मीनू जी आप ऐसा कह सकती हैं।
मीनू गुप्ता: शुक्रिया सर हम आशा करते हैं कि आपकी यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा।
अमिताभ बच्चन: शुक्रिया मीनू जी।