अन अभिगम्य सुछम अवस्थाओं को समझाओ
Answers
Answer:
सप्रेम नमस्ते ।
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।
ADVERTISEMENTS:
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
तुम्हारा अभिन्न मित्र
विनोद
Answer:
सवाल: विलासी वर्ग का सिद्धांत वर्णन।
जिसमे वेबलेन विलासी वर्ग का वर्णन करते हुए विलासी वर्ग के लिए "विशिष्ट खपत, दिखावटी अपशिष्ट और आलस्य" का टैग दिया। वहीँ दूसरी और कार्ल मार्क्स ने इसका वर्णन करते हुए कहा की समाज के शोषक ओर शोषित दो वर्ग सदा ही आपस मे संघर्षरत रहे हैं।