'अनुभव से ज्ञान की ज्योत जला देना' इस पर अभिव्यक्ती लिखो |
Answers
Answer:
ज्ञान हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है।हमें ज्ञान की हर स्थान पर,हर पल में और हर विषय में आवश्यकता होती है।ज्ञान प्राप्त करने के बहुत प्रकार होते है जैसे की - किताबों से ज्ञान,इंटरनेट से ज्ञान,किसी व्यक्ति ज्ञान अथवा किसी के या अपने अनुभव से ज्ञान।इन सभी प्रकारों के ज्ञान मेसे सबसे प्रथम आता है वह है अनुभव से ज्ञान।जो किताबों में पढ़ा जाता है या इंटरनेट पे देखा जाता है या किसी से सुना जाता है वह जब हम अनुभव करते हैं तो ऐसे समझ जाता है कि जीवन भर नहीं भूलता।अनुभव स्वयं के लिए है नही परंतु दूसरो के लिए भी उतना ही लाभकारी बन जाता है क्योंकि जब हम हमारे अनुभव से प्राप्त किए गए ज्ञान का उच्चारण किसी और के पास करते है तो उनके लिए एक सबूत बन जाता है।वह उस ज्ञान को प्राप्त करके और भी हमारे अनुभव को प्रसिद्ध करेंगे और विश्व भर में धीरे धीरे यह ज्ञान पसर्ता जाएगा।और इसी कि वजह से विश्व में हमारे अनुभव से ज्ञान की एक अखंड ज्योत जलेगी।