Hindi, asked by arpitkumar23764443, 2 months ago

अनुभवी शब्द में से उपसर्ग प्रत्यय अलग करो​

Answers

Answered by IIMissPrachiII
11

❥प्रश्न

अनुभवी शब्द में से उपसर्ग प्रत्यय अलग करो

❥उत्तर

अनुभवी -

  • उपसर्ग - अनु
  • मूल शब्द - भव
  • प्रत्यय - ई

━━━━━━━━━━━━━━━━

उपसर्ग

उपसर्ग - वे शब्दांश, जो किसी शब्द के आरंभ में लगकर उनके अर्थ में विशेषता ला देते हैं या तो उनके अर्थ को बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।

उदाहरण - अ, अनु, अप, वि, आदि उपसर्ग है।

प्रत्यय

प्रत्यय – ऐसे शब्दांश जो की किसी शब्द के अंत में लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन ला देता हैं, उन्हें प्रत्यय कहा जाता हैं।

उदाहरण – त्व, आ, इया, वाला, ना, नी, ता आदि।

━━━━━━━━━━━━━━━━

Similar questions