Social Sciences, asked by prince844, 7 months ago

अनुच्छेद 19 में वर्णित स्वतंत्रता में से किन्हीं चार स्वतंत्रता की व्याख्या करें​

Answers

Answered by nancyk71
14

Explanation:

भारतीय संविधान का उद्देश्य विचार-अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वाधीनता सुनिश्चित करना है. इसलिए संविधान के अनुच्छेद 19 से लेकर 22 तक स्वतंत्रता के अधिकार (Right to Freedom)का उल्लेख किया गया है. इस सम्बन्ध में अनुच्छेद 19 सबसे अधिक जरुरी है. मूल संविधान के अनुच्छेद 19 द्वारा नागरिकों को 7 स्वतंत्रताएँ प्रदान की गई थीं और इनमें छठी स्वतंत्रता “सम्पत्ति की स्वतंत्रता” थी. 44वें संवैधानिक संशोधन द्वारा संपत्ति के मौलिक अधिकार के साथ-साथ “संपत्ति की स्वतंत्रता” भी समाप्त कर दी गई है और अब नागरिकों को 6 स्वतंत्रताएँ ही प्राप्त हैं :-

  • स्वतंत्रता का अधिकार
  • विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्र
  • अस्त्र-शस्त्र रहित और शांतिपूर्ण सम्मलेन की स्वतंत्रता
  • समुदाय और संघ निर्माण की स्वतंत्रता
  • भ्रमण की स्वतंत्रता
  • निवास की स्वतंत्रता
  • व्यवसाय की स्वतंत्रता

♥️HOPE IT HELPS YOU ❤️

PLS FOLLOW AND ❤️

Answered by sudhub46
8

Answer:

व्यवसाय की स्वतंत्रता

भारत में सभी नागरिकों को इस बात की स्वतंत्रता है कि वे अपनी आजीविका के लिए कोई भी पेशा, व्यापार या कारोबार कर सकते हैं. राज्य साधारणतया व्यक्ति को न तो कोई विशेष नौकरी, व्यापार या व्यवसाय करने के लिए बाध्य करेगा और न ही उसके इस प्रकार के कार्य में बाधा डालेगा.

Similar questions