अनुच्छेद -80 से 100 शब्दों में (क) कोरोना एक महामारी
Answers
कोरोना वायरस पर निबंध
प्रस्तावना :- कोरोना वायरस (कोविड-19) , जो अब एक महामारी का रूप ले लिया है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गई है | सभी देशों के डॉक्टर इसका इलाज ढूंढने में लगे हुए है परंतु अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है | केवल बताए गए बचाव के तरीकों का पालन कर के ही इस महामारी से बचा जा सकता है कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं।
कोरोना के लक्षण
- बुखार
- सर्दी और खासी
- गले में खराश
- शारीर में थकान
- सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)
- मांसपेशियों में जकड़न
- लंबे समय तक थकान
कोरोना से बचाव
कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|
- बाहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।
- अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।
- लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।
- जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।
- सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
- सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।
- अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।
निष्कर्ष :-
कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धोने की आदत उनमे भी डालें और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें ।
सरकार द्वारा बनाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें | तभी इस बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है |
Explanation:
कोरोना वायरस कहाँ से आया, कैसे आया हमें नहीं पता। लेकिन समाचार की पुष्टि से यह वायरस चीन के युहान राज्य से फैला। कहा जाता है, चीन के युहान राज्य के समुद्री – खाद्य बाज़ार यानी पशु मार्किट से निकलकर चीन के कई राज्यों में फैला और देखते ही देखते इसने लाखो लोगों की ज़िन्दगी से खेलना शुरू कर दिया। इस वायरस ने 180 देशों को और कई राज्यों को अपने चपेट में ले लिया। दिसंबर में चीन से पहली कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई।
इस वायरस ने अब तक 2 लाख से ज़्यादा लोगों की जान ली है। जनवरी 7, को चीन ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन को एक नए वायरस कोरोना वायरस Covid19 के बारे में इतलाह किया।
कोरोना वायरस कैसे फैलता है ?
कोरोना संक्रमित मरीज़ के छींकने से उसके आस-पास के लोगों तक तेज़ी से फैलता है।
किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ के थूक को सतह पर छूने से और फिर अपने मुंह, चेहरे, नाक को हाथ लगाने से फैलता है।
कोरोना संक्रमित के छींक की बूंदे से कोरोना वायरस सफर कर रहे एक यात्री से दूसरे यात्री में तेज़ी से फैलता है।
यह हवाई जहाज के सीटों पर कई समय तक जिन्दा रह सकता है।
एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति हज़ारों लोगो को संक्रमित कर सकता है। कोरोना वायरस मनुष्य के शरीर में बिना कोई लक्षण दिखाए 14 दिनों तक एक्टिव रह सकता है।
please mark me as thanks and brainlist and brainlist