Hindi, asked by naveenkanojia037, 7 months ago

अनुच्छेद - आॅनलाइन शिक्षा के लाभ और हानि या​

Answers

Answered by meenagupta5858
7

Explanation:

ऑनलाइन सिक्षा के लाभ:-

१• हम ऑनलाइन सीक्षा में घर से ही पढ़ाई व टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मिलती है।

२• हमारी समय की बचत ऑनलाइन क्लास में बहुत होती है।

३• बच्चे घर बैठे शिक्षा का लाभ उठा सकते ह।

४• जो बच्चो को फेस तो फेस इंटरेक्शन में दिक्कत महसूस हो रही थी वो अब ऑनलाइन क्लास में आराम से शिक्षा ले सकते है।

५• इस covid-१९ के समय में ऑनलाइन शिक्षा बच्चो के लिए बहुत अच्छा है।

ऑनलाइन क्लास के हनी:-

१• ऑनलाइन क्लासेज में बच्चो को टीचर से अपने डाउटस पूछने में दिक्कत होती है।

२• ऑनलाइन क्लास हमेशा इंटरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है।

३• ऑनलाइन क्लासेज में टीचर और बच्चो की फेस तो फेस इंटरेक्शन रियल क्लासेज जितने नहीं हो पाती है।

४• बच्चें आपने दोस्तो से अमने सामने बातचीत नहीं कर पाते है।

५• ऑनलाइन क्लासेज में बच्चे अपना काम मुक्त समय में नहीं कर पाते है।

please make it as the brainliest....

Similar questions