Hindi, asked by rubid7229, 7 months ago

अनुच्छेद
gन्दगी मुत्क मेरा भारत​

Answers

Answered by juhi6744
0

Answer:

गंदगी मुक्त भारत हर नागरिक का सपना है। भारत स्वच्छ रहेगा, तो भारत का हर नागरिक स्वच्छ रहेगा। हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने देश के हर गली-कूचे को स्वस्थ रखें। इस तरह भारत का सौंदर्यीकरण बढ़ेगा भारत हर क्षेत्र में आगे है। बस एक देश की स्वच्छता को लेकर हम पीछे हैं। अतः हम इस विषय पर एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दिशा में कदम उठाया है। हमें उनका साथ देना है और अपने देश के स्वच्छ भारत का सपना साकार करना है। भारत धीरे-धीरे इस दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। लोगोंं केेेेेेे भीतर गंदगी मुक्त भारत का सपना देखा जा रहा है। भारत को गंदगी मुक्त बनाने के उद्देश्य से कई अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान में प्रधानमंत्री स्वयं सफाई करने में शामिल हैं। इस अभियान में स्कूल तथा कॉलेज के छात्र बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कई नगर, गाँव तथा कस्बों में जाकर सफाई की। यहाँ तक की छात्रों ने रेलवे तथा बस स्टेशन में भी सफाई की। छात्र इस अभियान में बहुत योगदान दे रहे हैं और भारत को गंदगी मुक्त राष्ट्र का दर्जा दिलाने की ओर अग्रसर हैं।

Similar questions