अनुच्छेद जीवन में स्वच्छता का महत्व
Answers
Answered by
8
Answer:
जीवन में स्वछता का महत्व
जीवन में स्वछता का बहुत महत्व होता है। खाने से पहले हाथ धोना,खाने के बाद हाथ धोना,मुंह को रोज़ २ बार दातुन या ब्रश से साफ करना,नहाना इत्यादि ये सब सही स्वछता के आदत हैं जिनका पालन न करने से कई बीमारियां भी हो सकती है।स्वछता का पालन न करने से हम अभी भी एक महामारी का सामना कर रहे हैं जिसका नाम कोरोना वायरस है...इससे बचने के लिए भी नियमित रूप से हाथ धोने इत्यादि का पालन अत्यावश्यक है। केवल Corona hi नहीं कई कई और बीमारी स्वछता का पालन न करने से होती हैं जैसे कि diarrhea।
Similar questions