अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखो।
एक बार किसी हंस और कौए में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई। एक वृक्ष पर बैठे दोनों प्यार से बातें कर रहे
थे, किन्तु दोनों के स्वभाव अलग-अलग थे। हंस बहुत ही सज्जन स्वभाव का था और कौआ दुष्ट था।
अचानक उस वृक्ष की छाया में एक मुसाफिर आराम करने के लिए आया। वह अपनी चादर बिछाकर सो
गया। पेड़ पर बैठे हंस ने देखा कि मुसाफिर के ऊपर तेज धूप पड़ रही है। कहीं उसकी नींद न टूट जाए,
यह साचकर हंस ने अपने पंख फैला लिए। कौए को यह बात अच्छी नहीं लगी। उसने मुसाफिर के ऊपर
ढेर सारा कूड़ा गिरा दिया। जब मुसाफिर की आँख खुली तो उसे हंस पर बड़ा क्रोध आया।
प्रश्: कौए और हंस के स्वभाव में क्या अंतर था?
उत्तर:
प्रश्न: क्या सोचकर हंस ने अपने पंख फैला लिए?
प्रश्न: कौए को यह क्यों अच्छा नहीं लगा और उसने क्या किया?
प्रश्न : आपके विचार में मुसाफिर को हंस के ऊपर क्रोध क्यों आया होगा?
उत्तर
प्रश्न: रेखांकित शब्दों के वचन बदल कर वाक्य दोबारा लिखें । मुसाफिर वृक्ष की छाया में सो गया।
प्रश्न: इन शब्दों के पर्याय अनुच्छेद में से ढूँढकर लिखो।
उत्तर : मित्रता
गुस्सा
यात्री
आदत
Answers
Answered by
0
Answer:
उत्तर 1÷हंस सज्जन एवम कौआ दुष्ट स्वभाव का था।
उत्तर 2÷
Similar questions