अनुच्छेद कम्प्यूटर ने बदला जीवन
Answers
Answered by
6
इस आधुनिक और वैज्ञानिक युग में आए दिन कोई ना कोई नये-नये आविष्कार होते ही रहते हैं जो हमारे जिन्दगी जीने के तरीके को आसान बनाने में किसी ना किसी तरीके से हमारी सहायता करते हैं।
परंतु इस वैज्ञानिक युग का सबसे बड़ा आविष्कार कंप्यूटर को माना गया है। कंप्यूटर के आविष्कारक चार्ल्स बैबेज ने दुनिया में एक नई क्रान्ति की पहल की।उनकी बनाए गए इस आविष्कार ने अनेकों लोगों के जीवन को सरल बनाने में बहुत मदद की।
कंप्यूटर के कारण आज कितने ही ऐसे काम हैं जो चुटकियों में सम्भव हो गए हैं, ऐसे काम जिन्हे होने में पहले बहुत समय लग जाता था।
Similar questions