Hindi, asked by rahuljaintt419, 1 month ago

अनुच्छेद लिखिए 60 से 80 शब्दों में भारत की स्वच्छता के प्रति मेरा कर्तव्य​

Answers

Answered by nileshchaudhari0007
2

Answer:

okkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkkk

Answered by archit18042007
11

Answer:

In 60 words...

नमस्कार दोस्तों।

स्वच्छता पर निबंध - Swachhata Per Nibandh "Saaf Safai par Nibandh"

आज में स्वच्छता का निबंध आपके सामने पेश करना चाहूंगा।

और इस निबंध को लिखने से पहले मैंने अपने कमरे को साफ सुथरा किया है। ताकि मैं जो निबंध आपके सामने पेश कर रहा हूं। उसके अंदर मेरे विचार भी साफ-सुथरे हो।

तो आपसे गुजारिश है आपने इस निबंध को अच्छे तरीके से बिल्कुल अंत तक जरूर पढ़ना है।

In 80 words...

स्वच्छता ही सेवा है, का अर्थ हम सभी समझते हैं परंतु इसे अपनाने की कोशिश बहुत कम लोग करते हैं। स्वच्छता के महत्व को जानते तो सभी हैं लेकिन इसे अपने जीवन में अपनाकर खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर होने की कोशिश बहुत कम लोग करते हैं। एक स्वस्थ जीवन ही एक स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं।

स्वस्थ हम तभी रह सकते हैं जब हम अपने आस-पास की गंदगी को दूर कर बीमारियों से बच कर अच्छा जीवन जी सकते हैं। सभी लोगों को स्वच्छता अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए। और साफ-सफाई करने से जरा भी हिचकिचाना नहीं चाहिए। स्वच्छता एक स्वस्थ जीवन की कुंजी है।

Explanation:

स्वच्छता का अर्थ- सिर्फ यह नहीं है कि हम सिर्फ अपने आपको, अपने घर की साफ सफाई रखें। स्वच्छता का अर्थ यह है कि हम अपने मन, शरीर, अपना घर और आसपास के जगहो की भी साफ-सफाई करें।

स्वच्छता लोगों की दिनचर्या में शामिल होना चाहिए। गांधी जी ने कहा था "स्वच्छता ही सेवा है"। हमारे देश और हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है, क्यूंकि आज के समय में बहुत तरह की बीमारियाँ गंदगी की वजह से फ़ैल रही है। जिन्हें हम स्वच्छता पर ध्यान देकर दूर कर सकते है।

Similar questions