अनुच्छेद लिखिए अपना प्रिय खेल
Answers
Answer:
खेल बच्चों को बहुत पसंद है. हमारा विद्यालय में अन्य खेल खेला जाता है. इन खेलों में फुटबॉल और क्रिकेट अपना प्रमुख स्थान रखते हैं. खेल हमारे जीवन में बहुत ही उपयोगी है. हमारी कक्षा के अधिकांश विद्यार्थी क्रिकेट खेलते हैं. परंतु मुझे तो फुटबॉल का खेल बहुत पसंद है. यह खेल बहुत ही जनप्रिय है. इस खेल में प्रारंभ से अंत तक उत्साह बना रहता है. देखने वालों को लिए भी पूरे खेल मैं उत्सुकता बनी रहती हैं.
फुटबॉल का खेल खाली मैदान में खेला जाता है. किस खेल के लिए 100 से वन हंड्रेड फिफ्टी गजल अंबे तक चौड़ा मैदान की आवश्यकता होती है. मैदाने के दोनों किनारे पर गोल पोस्ट होता है. यह खेल दो दल के बीच में खेला जाता है . इस खेल में दोनों और खिलाड़ी होते हैं. इस खेल के निर्णय नको हम रेफरी कहते हैं. यह खेल होते ही दोनों दल एक दूसरे पर आक्रमण करते हैं. और विजय पाने के लिए गोल करना चाहते हैं. रेफरी का निर्णय दोनों दल मानने के लिए बाध्य होते हैं. इस खेल में खेलने वाले एवं दशक गन दोनों को बहुत आनंद आता है. खेल की जिम्मेदारी सभी खिलाड़ी पर होते हैं. यह के सहयोग से खेला जाता है. यह खेल उस समय बहुत ही रोमांचक हो जाता है जबकि कोई दल गेंद लेकर विपक्षी दल के गोल के पास पहुंच जाता है. लोग इसे देखकर आनंद पाते हैं.
फुटबॉल खेल खेलने से शरीर के सभी अंगों का विकास होता है. शरीर में फुर्ती आता है. सहयोग एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है. कोलकाता में यह खेल बहुत ही प्रसिद्ध है.
खेल आनंद के लिए खेला जाता है. आजकल खेलों में भी गुड बंदी चल रही है. यह ठीक नहीं है. हमें खेलों का स्वास्थ्य लाभ अनुशासन एवं सहयोग का भावना को लेकर खेलना चाहिए. फुटबॉल एक अंतरराष्ट्रीय खेल है. इस खेल से उच्च भावना की विकास होता है. सरकार को भी इस खेल के विकास में अपनी दिलचस्पी दिखानी चाहिए.