Hindi, asked by BR9804, 2 months ago

अनुच्छेद लिखिए वृद्धोंकी सेवा

Answers

Answered by afsheenbasith
0

Answer:

वृद्धों की सेवा ईश्वर सेवा पर निबंध: जो लोग अपनी वृद्ध माता पिता, दादा दादी की सेवा करते है, उन पर हमेशा ईश्वर की कृपा दृष्टि बनी रहती हैं. बुजुर्गों की सेवा का पुण्य व्यक्ति को उसी जीवन में मिलता हैं. आज के निबंध, भाषण, अनुच्छेद में हम वृद्ध सेवा एवं सम्मान पर निबंध बता रहे हैं.

       सेवा मानवता का धर्म है यह सद्गुण केवल इंसानों में ही पाया जाता हैं. पशुओं में सेवा की प्रवृत्ति नहीं होती है. एक इन्सान जब वृद्ध हो जाता है और उसका शरीर भी साथ नहीं देने लगता है तो जो व्यक्ति उनकी सेवा चाकरी करती है उसे सेवा कहा जाता हैं, यह एक प्रकार की ऋण अदायगी एवं परोपकार से प्रेरित कर्म हैं जो हरेक मानव को पूर्ण निष्ठां के साथ निभाना चाहिए.

हमारे वैदिक ग्रंथों में बेसहारा की मदद को ही सच्ची सेवा माना गया हैं. इस तरह वृद्ध माता पिता का शरीर शिथिल या बीमार होने से आश्रित अथवा बेसहारा हो जाते हैं. ऐसे वृद्ध लोगों की सेवा को ईश्वर की सेवा के समतुल्य माना गया हैं.

Similar questions