Hindi, asked by pranjal2007kumar, 10 months ago

अनुच्छेद लिखें

मोबाइल फोन को न बनाएं लत

I want truthly answer of this question ​

Answers

Answered by vishaljivan15
1

Answer:

आज हम सभी के हाथ में एक टुल है, जिसे मोबाइल कहते हैं। मोबाइल की लत से आशय मोबाइल के न होने पर असहज (discomfort) महसूस करने से है। वर्तमान में हम बहुत अधिक हद तक मोबाइल पर निर्भर है। इसके ऑफ हो जाने पर या गिर जाने पर ऐसा लगता है जैसे सीने पर चोट लगी है। प्रतीत होता है जैसे डिजीटल इंडिया का मार्ग मोबाइल से होकर ही गुज़रता है। मोबाइल का साइज़ उसे यात्रा अनुकूल (Travel Friendly) बनाता है, इस वजह से लोगों को और अधिक मोबाइल की लत (बुरी आदत) होती जा रही है। यह हर लहजे से हमारे आने वाले जीवन के लिए बुरा है।

Explanation:

Hope This Will Help U

Answered by ashutosh300374cg
0

Explanation:

मोबाइल फोन की जगह कभी-कभी टीवी देखने से मन शांत होता है और प्रतिदिन मोबाइल का इस्तेमाल कम कीजिए अगर आपको कोई चीज ढूंढनी है गूगल में ढूंढिए तो अपने शिक्षक तथा गाइड से पूछे किसी से बात करना है तो पत्र का इस्तेमाल कीजिए इसी तरीके से हम बहुत आसानी से मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम कर सकते हैं

उसकी लत हटा सकते है

धन्यवाद

Similar questions