अनुच्छेद लिखें :-
*मेरी सफलता मेरे हाथ*
( 150 शब्द )
Answers
Answered by
5
Answer:
दोस्तों सफलता किसे नहीं चाहिए , नौकरी हो या ब्यापार, पढ़ाई हो या interview हर कोई चाहता है कि जो भी काम करें उसे उसमें सफलता प्राप्त हो। सफलता पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी मेहनत है। जिसके लिए वह हद से ज्यादा मेहनत भी करता है, लेकिन चाहकर भी उसके अनुसार उसे सफलता प्राप्त नहीं होती है। कहा जाता है कि किस्मत भी सफलता में अहम स्थान रखती है। but मेरा मानना है की अगर पूरी लगन और मेहनत के साथ हम कुछ चीजों पर ध्यान दें तो हो सकता है कि किस्मत भी हमारे साथ हो जाए।
Similar questions