अनुच्छेद लिखें
मेरा देश महान
Answers
मेरे देश का नाम हिंदुस्तान है । इसे भारत भी कहते हैं । हिन्दू,सीख, मुसलमान,जैन, किरस्तनी, इत्यादि लोग मिल जुल कर रहते हैं । महात्मा गांधीजी को हम भारत देश के जतिपिता तथा बापू कहते हैं । मेरा देश में अनेक महान लोग पैदा हुए हैं । हमारे देश की संस्कृति और चरित्र दुनिया में सबसे पुरानी और उत्कृष्ठ है ।
मेरा भारत देश एक कृषि प्रधान देश हैं , मेरे भारत की संस्कृति अनोखी है । मेरे भारत का कानून,न्याय मध्य बहुत अनोखी है ।
मेरे भारत देश ने विज्ञान और पोधों के क्षेत्र में बहुत तरक्की की है । दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर हमारे देश में है । सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर लोग अपने अतिथि को भगवान मानते हैं । यहां सब भाई - भाई के तरह रहते हैं । इसे हमारी के शक्ति का प्रतीक भी कहा जाता है ।
भारत जैसे देश में जन्म लेना ये मेरा सौभाग्य की बात है । मुझे भी आगे बढ़कर अपने देश के लिए कुछ करने की आशा है ।
में मेरे देश को बहुत प्यार करती हूं ।
मेरे देश का नाम हिंदुस्तान है । इसे भारत भी कहते हैं I महात्मा गांधीजी को हम भारत देश के जतिपिता तथा बापू कहते हैं । हिन्दू,सीख, मुसलमान,जैन, किरस्तनी, इत्यादि लोग मिल जुल कर रहते हैं । हमारे देश की पहचान आन बान और शान हमारा राष्ट्रीय तिरंगा है I
राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा:-
राष्ट्रीय ध्वज किसी भी देश के लिए स्वतंत्र राष्ट्र होने की पहचान है I तिरंगा झंडा हमारे राष्ट्रीय ध्वज है I इसमें तीन रंग है I सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और सबसे नीचे हरा I
तिरंगा झंडा के तीनों रंग का मतलब:-
केसरिया- केसरिया रंग वीरता एवं बलिदान का प्रतीक है I
सफेद- सफेद रंग शांति का प्रतीक है I
हरा- हरा रंग खुशहाली का प्रतीक है I
सफेद रंग की पट्टी के बीचों-बीच एक चक्कर है जो सारनाथ के अशोक से लिया गया है I यह चकड़े हमें निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देता है I इससे तीन रंग के तिरंगे के लिए कितने सैनिकों ने अपनी जान की कुर्बानी दे दी इसलिए हमें तिरंगे और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए I यह तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान है I यह हमारी पहचान है I हम सबको इसका सम्मान करना चाहिए I हमारे देश की माता भारत माता है I
भारत माता:-
भारत माता पूरे देश की माता है वह पूरे देश में जो जो व्यक्ति रहते हैं सब की मां है सब पर दया दिखाती है सबको अपने कर्मों का फल देती है सब की सुरक्षा करती है क्योंकि यही एक माह का कार्य होता है कि अपने सभी बच्चों की रक्षा करें उन्हें अच्छी शिक्षा दें आदि I बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकना और अच्छे राह पर ले जाना यही मां का कार्य होता है और भारत माता यही कर रही अपने सभी बच्चों को I और माता कभी भी अपने बच्चों से झूठ नहीं हमेशा सत्य बोलती है और बच्चों को भी सत्य बोलना सिखाती है I भारत माता पूरे देश की माता है भक्तों सभी भारतीय उनके बच्चे हैं I जितने भी भारतीय हैं सबकी माता है वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, सिखाई आदि सब उनके बच्चे हैं और सभी को अच्छी शिक्षा देती है और पाल पोस कर बड़ा करती है आदि I
मुझे गर्व है कि हम भारत जैसे देश में जन्म हुए मुझे अपने देश पर बहुत गर्व है I हमारे देश में सब मिल जुल कर रहते हैं I पर लोग अपने अतिथि को भगवान मानते हैं । इसे हमारी के शक्ति का प्रतीक भी कहा जाता है ।
हमारे देश में बहुत से महान लोग जन्म लिए हैं इनमें से एक महान है सुभाष चंद्र बोस I सुभाष जी ने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया उन्होंने इतना किया कि एक बताना मुश्किल है जैसे आसमान में तारे गिनना मुश्किल है और सही उनके किए हुए काम बताना मुश्किल है क्योंकि उन्होंने बहुत से महान काम किए I
उन्होंने अपनी जान की भी कुर्बानी दे दी अपने देश के लिए I
आइए कुछ चीजें जानते हैं सुभाष जी के बारे में:-
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी सन् 1897 को ओड़िशा के कटक शहर में हिन्दू कायस्थ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस और माँ का नाम प्रभावती था।
१८अगस्त १९४५ के बाद का सुभाषचन्द्र बोस का जीवन और मृत्यु आज तक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है। १८ अगस्त १९४५ को उनके अतिभारित जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी। उसमें नेताजी मृत्यु से सुरक्षित बच गये थे या नहीं, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
और उन्होंने बहुत से महान कार्य अपने देश के लिए किए इसलिए उनकी महानता आज भी यहां अपने देश भारत में मौजूद है आज भी उनकी महानता को याद करते हैं लोग I
सुभाष चंद्र बोस जैसे और भी बहुत लोग हैं जिन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान गवा दी अपनी जान की चिंता किए बिना देश की रक्षा की I
हमें यकीन है हमारा देश एकदम सबसे ऊंचा हुआ पूरे विश्व में I
मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूं और करती रहूंगी I
जय हिंद जय भारत I
__________________________________________