अनुच्छेद लेखन , डायरी की उपयोगिता
Answers
Answer:
डायरी की उपयोगिता
दैनिक जीवन में घटने वाली घटनाओं को स्थायी स्वरूप प्रदान करने का कार्य डायरी का है । डायरी में प्रतिदिन घटने वाली घटनाओं में से प्रमुख या विशेष रूप से प्रभावित करने वाली घटना को ही लिखा जाता है । डायरी आत्माभीव्यक्ति का उत्तम साधन है । जो बात हम किसी से नहीं कह सकते, उसे डायरी में लिख कर अपने मन का बोझ हल्का कर सकते हैं। यह एक साथ श्रेष्ठ मित्र , भाई तथा आदर्श अभिभावक हैं। वर्तमान काल में लिखी गई उत्कृष्ट डायरी भविष्य का साहित्य बन जाती है। यह मार्गदर्शक होती है। जो भविष्य की राह दिखाती है । डायरी लेखन असाधारण कार्य है। यह प्रतिदिन के कार्यों में हमें नियमित रहना सिखाता है । डायरी लेखन से ना केवल आत्माभीव्यक्ति की क्षमता का विस्तार होता है , बल्कि यह व्यक्तित्व के विकास में भी सहायक है। विद्यार्थियों के लिए तो यह विशेष उपयोगी है , इससे छात्रों में चिंतन - मनन और स्वयं को परखने की क्षमता विकसित होती है । चरित्र निर्माण में भी यह सहायक होती है ।यही कारण है कि संसार भर के अधिकांश महापुरुष अपने जीवन में डायरी लिखते रहे हैं - महात्मा गांधी , पंडित जवाहरलाल नेहरू , ऐनी फ्रैंक एवं जॉर्ज वाशिंगटन जैसे महापुरुषों के जीवन चरित्र का आधार उनके डायरियां ही बनी। जिनसे उनके जीवन के अनेक तथ्य उजागर हुए ।
___________________
धन्यवाद
Answer:
i hope it is helpful to you