अनुच्छेद लेखन जंगल कि सुरक्षा
Answers
Answer:
जंगल व बाघ हैं तो मनुष्य का जीवन है। अगर जंगल और जंगली जीव नहीं रहे तो मानव जीवन भी समाप्त हो जाएगा। इस लिए हर इंसान को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। प्राकृतिक द्वारा वरदान के रूप में मिली जंगल को नष्ट कर देने से जंगली जानवरों सहित बाघों के जीवन पर भी खतरा उत्पन्न हो सकता है। जंगल के साथ-साथ बाघों की भी सुरक्षा करना हर इंसान का कर्तव्य है। उक्त बाते बुधवार को मदनपुर वन क्षेत्र के अतिथि भवन में विश्व बाघ दिवस के अवसर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाईगर रिजर्व के निदेशक आरबी सिंह ने कही। इसके पहले वन टाईगर रिजर्व के अधिकारियों ने जंगल व जंगली जानवरों की रक्षा से संबंधित बोर्ड आदि का विमोचन करते हुए अधिकारियों ने जनता को जानकारी दिया कि जंगल के आस-पास रहने वाले लोगों को इन जानवरों से बचने के लिए क्या- क्या करना चाहिए। कार्यक्रम के पहले प्रतियोगिता स्थल पर पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा प्रींिटंग प्रतियोगिता व का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न पंचायतों के इको विकास समिति के अध्यक्ष को सीएफ व डीएफओ अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दरी आदि का वितरण भी किया। उसके बाद मदनपुर मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा जंगल व जंगली जानवरों के साथ-साथ बाघों के संरक्षण से संबंधित कई लघु नाटक का भी आयोजन किया। मौके पर सहायक वन संरक्षक नंदकिशोर माझी, डब्लूडब्लूएफ के प्रबंधक सैकात मदनपुर वन क्षेत्र के पदाधिकारी आनंद कुमार, गनौली के विनोद कुमार शर्मा, चिउटहां के महेश प्रसाद आदि के साथ-साथ विभिन्न पंचायत के ईक्को विकास समिति के अध्यक्ष सहित मदनपुर व सिरिसया विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं आदि लोग मौजूद रहे।