Hindi, asked by somesaha31, 1 month ago

अनुच्छेद लेखन
जीवन में वनो का महत्व​

Answers

Answered by itzzBrunal
3

Answer:

प्राचीन काल से ही वन मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व रखते थे । यह मानव जीवन के लिए प्रकृति के अनुपम उपहार हैं । हमारे वन पेड़-पौधे ही नहीं अपितु अनेकों उपयोगी जीव-जंतुओं व औषधियों का भंडार हैं । वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं ।

Answered by Devid333
2

Answer:

वन वह महत्वपूर्ण इकाई है जो प्रकृति द्वारा हमें प्रदान की गई हैं। इतनी कीमती चीज पाने के बाद हमें धन्य महसूस करना चाहिए। वे लगातार हमें भोजन, लकड़ी, सांस लेने के लिए हवा, और अन्य जरूरी चीजें प्रदान करते रहते हैं। वे तमाम तरह के जीवों के लिए एक घर की तरह हैं। वन के बिना हम अपने जीवन और अन्य क्रियाकलापों की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन वनों की कटाई और छंटाई के प्रति बढ़ता कदम एक गंभीर मुद्दा बनते जा रहा है और यह रुकना या कम होना चाहिए। इन निबंधों को पढ़िए ताकि आप इस विषय को बेहतर समझ सकें।

Similar questions