Hindi, asked by anjliyadav79, 1 year ago

अनुच्छेद लेखन
जब मुझे प्रथम पुरस्कार मिला।​

Answers

Answered by salmankhanhero
8

दरअसल मैं आठवीं क्लास में पढ़ाई करता था मैंने उस समय स्कूल की एक लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमे मैंने जीत प्राप्त की थी उस स्कूल की प्रतियोगिता में मेरे साथ बहुत सारे मेरे दोस्तों ने भी भाग लिया था.प्रतियोगिता ख़त्म होने के बाद एक दिन निश्चित किया गया कि उस दिन परिणाम घोषित किया जाएगा हम सभी दोस्त सुबह जल्दी स्कूल पहुंच गए और जब नाम अनाउंस किया गया तब हमें काफी उत्सुकता थी हम सभी एक दूसरे से बातें कर रहे थे और अपनी अपनी प्रशंसा किए जा रहे थे की यह पुरस्कार मुझे मिलेगा जब हमारे अध्यापक ने मेरा नाम अनाउंस किया तो मुझे इतनी खुशी हुई कि मेरी खुशी मुझसे संभल नहीं पा रही थी मैं एकदम खुश हुआ और दौड़ते हुए अपने अध्यापक के पास गया.अध्यापक ने मुझे कुछ तोहफा दिया और पुरस्कार दिया और इनाम के रूप में ₹ 5000 रूपये दीए.मैं यह सब हासिल करके बहुत खुश था क्योंकि मुझे पूरे स्कूल के सामने सम्मानित किया जा रहा था वाकई में हमारे जीवन के कुछ ऐसे ही पल होते हैं जो हमें खुशी देते हैं जिन्हें याद करके हमें अपने आप पर गर्व होता है.

Similar questions