Hindi, asked by maharajsingh0567, 9 months ago

अनुच्छेद लेखन जब मैंने कविता वाचन प्रतियोगिता जीती​

Answers

Answered by franktheruler
0

अनुच्छेद लेखन :

जब मैंने कविता वाचन प्रतियोगिता जीती

मै दसवीं कक्षा में थी। हमारी पहले सत्र की परीक्षाएं समाप्त हुई तथा परीक्षा के अंतिम दिन यह घोषणा की गई कि विद्यालय में कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

मुझे कविताएं लिखना व पढ़ना बहुत पसंद है किन्तु दसवीं कक्षा की अत्यधिक पढ़ाई के कारण मुझे उस वर्ष कविताएं पढ़ने का अवसर नहीं मिला था।

मुझे लगा कि इस बहाने मै कुछ कविताएं भी पढ़ लूंगी। मैंने अपना नाम रजिस्टर करवाया।

मैंने कविता वाचन की अच्छी तरह से तैयारी कर ली। जिस दिन प्रतियोगिता थी मै समय से विद्यालय पहुंची। पांचवीं से दसवीं कक्षा के सभी छात्र उपस्थित थे।

मैंने कविता पढ़ी, सभी ने बहुत तालियां बजाई। मुझे इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानध्यापक जी ने मुझे पुरस्कार दिया तथा मेरी प्रशंसा की। मेरे सभी मित्रों ने भी मुझे बधाई दी।

जब मै पुरस्कार लेकर घर पहुंची तब मेरे मेरा पिता व भाई सभी बहुत खुश हुए।

#SPJ1

Answered by Chaitanya1696
0

अनुच्छेद लेखन जब मैंने कविता वाचन प्रतियोगिता जीती​ होगा :

मुझे कविता में बहुत दिलचस्पी थी और यह दिलचस्पी मुझे कला शिक्षक ने दिखाई थी। इसलिए जब कविता वाचन प्रतियोगिता का मौका आया तो उन्होंने मुझसे बिना पूछे ही मेरा नाम बता दिया। मैं मंच पर आने से बहुत डरती थी लेकिन उन्होंने मुझे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें मुझ पर पूरा विश्वास है और मैं प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी और मैं पहला पुरस्कार जीतूंगी। उनका यह विश्वास मेरे लिए बहुत बड़ा प्रेरक था और मैंने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जब मैंने प्रतियोगिता जीती तो मैं बहुत खुश थी लेकिन उतना नहीं जितना मेरे कला शिक्षक को खुशी हुई क्योंकि वह जानती थी कि मैं यह कर सकता हूं I

#SPJ1

Similar questions