अनुच्छेद लेखन – 'कंप्यूटर' आज की आवश्यकता |
संकेत बिंदु : 1. कंप्यूटर एक विचित्र उपकरण
2. बढ़ता उपयोग
3. इंटरनेट और कंप्यूटर
4. प्रयोग की सावधानियां |
Answers
Explanation:
कंप्यूटर का प्रयोग आज सभी तरह के ऑफिस में होता है, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार आ रहा है.
जनसँख्या वृद्धि के कारण समस्याएं भी बढ़ी, इनमें से एक थी, गणना की समस्या.
पहले तो उँगलियों में गिनती हो जाती थी, लेकिन जनसँख्या बढ़ने से ये समस्या हर तरह आने लगी.
कंप्यूटर ने समस्या सेकंड में सुलझा दी. कंप्यूटर के द्वारा बड़ी से बड़ी गणना होने लगी.
कंप्यूटर के आने से इन्टरनेट आ पाया. बिना कंप्यूटर के ये भी नहीं आ पाता.
1969 में पहली बार अमेरिका में इन्टरनेट आया था. 1990 में इसे औपचारिक किया गया और इसका प्रयोग व्यक्तिगन एवं व्यापारिक केंद्र में भी होने लगा. इन्टरनेट ने आज मानव जीवन को सुविधा दे दी है.
इन्टरनेट में दुनिया भर का खज़ाना है, यहाँ पूरी दुनिया की खबर समाहित है. पहले किसी जानकारी के लिए पुस्तक का सहारा लिया जाता था, लेकिन अब इन्टरनेट में जाकर सब मिल जाता है.
मुश्किल जानकारी को भी इन्टरनेट के द्वारा जाना जा सकता है. इससे रिसर्च में लगने वाला समय बचता है.
इन्टरनेट के द्वारा जीपीएस चलता है, जिससे मैप, किसी भी जगह के बारे में जानकारी मिल जाती है.
इन्टरनेट के द्वारा घर बैठ बैठे शॉपिंग हो जाती है.
इन्टरनेट के द्वारा हजारों किलोमीटर दूर बैठे लोगों से भी बात हो जाती है, बात के सा
आज का युग विज्ञान का युग है । कंप्यूटर मनुष्य की इन्हीं अद्भुत खोजों में से एक है जिसने मानव जीवन को लगभग सभी क्षेत्रों में प्रभावित किया है । आज के युग को यदि हम कंप्यूटर का युग कहें तो अतिशयोक्ति नहीं होगी । शिक्षा मनोरंजन, चिकित्सा, यातायात, संचार आदि सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है ।