Hindi, asked by muskanchettri652, 6 months ago

 अनुच्छेद लेखन की विशेषताओं के संबंध में सही कथन हैं।

अ. अनुच्छेद एक स्वतंत्र एवं पूर्ण रचना होती हैं।

ब. इसकी भाषा सरल, स्पष्ट एवं रोचक होनी चाहिए।

स. इसमें समस्त बातें एक ही विषय पर केन्द्रित होती हैं।

उपर्युक्त सभी

Answers

Answered by samarthghule8
3

Answer:

वाक्य छोटे तथा एक दूसरे से जुड़े होते हैं। अनुच्छेद स्वयं में स्वतन्त्र और पूर्ण रचना होती है। ... हिंदी- भाषा में अनुच्छेद की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए। इसमें हिंदी में स्वीकार किए गए अंग्रेजी शब्द, जैसे- स्कूल, कॉलेज का भी प्रयोग किया जा सकता है लेकिन हिंदी के अर्थ वाले अंग्रेजी के शब्द प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।

Similar questions