Hindi, asked by seemameena16596, 1 month ago

अनुच्छेद लेखन ( मीठी वाणी )​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

मीठी वाणी पर 10 दोहे

मीठी वाणी बोलना, काम नहीं आसान । ...

जीवन में यदि चाहिए, सबसे अपना मान । ...

मुंह से निकली बात का, इस जग में है मोल । ...

गाँठ बाँध लो आज तुम, संत जनों का ज्ञान । ...

कुटिल वचन सबसे बुरा, दुश्मन बने जहान । ...

मीठी बोली बोलकर, सबका मन लो जीत । ...

मृदु वाणी जो बोलता, रखता सबसे मेल। ...

मधुर शहद से बोल हों, उत्तम हो व्यवहार ।

brainliest plz ❣️

Answered by Nishareddy1430
4

अनुच्छेद लेखन भी कला है। किसी विषय पर सीमित शब्दों में अपने विचार लिखना ही अनुच्छेद लेखन है। यदि अनुच्छेद को ‘लघु निबंध’ कहा जाए तो गलत न होगा। इसमें शब्द सीमा के भीतर विषय-परिचय, वर्णन व निष्कर्ष लिखने होते हैं। इस प्रकार अनुच्छेद को निबंध का लघुतम रूप कहा जा सकता है।

अनुच्छेद लिखने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अनुच्छेद की भाषा सरल होनी चाहिए।

भाषा संक्षिप्त, भाव प्रधान, अर्थपूर्ण और प्रभावोत्पादक होनी चाहिए।

कक्षा आठवीं 125-150 शब्द होनी चाहिए।

इसमें अनावश्यक विस्तार नहीं होना चाहिए।

इसमें शब्द-चयन पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

वाक्यों में परस्पर संबंध होना चाहिए।

Similar questions