Hindi, asked by av0793461, 19 days ago

अनुच्छेद लेखन (नैतिक मूल्यों का पतन) ​

Answers

Answered by marooaanchal28
6

Answer:

जो किसी भी सज्जन व्यक्ति का एक प्रमुख गुण होता है क्योंकि इन्हीं नैतिक मूल्यों के द्वारा वह अपने व्यवहार तथा कार्यों को नियंत्रित करता है। नैतिक मूल्यों का किसी भा समाज के उन्नति तथा पतन में एक महत्वपूर्ण स्थान होता है। इसलिए यह भी कहा जाता है कि नैतिक मूल्यों के बिना मनुष्य तथा पशु में कोई भेद नही होता है।

इसलिए यह भी कहा जाता है कि नैतिक मूल्यों के बिना मनुष्य तथा पशु में कोई भेद नही होता है। नैतिक मूल्यों का हमारे जीवन में एक विशेष महत्व है क्योंकि अनुशासन, समनिष्ठा, ईमानदारी, दयाभाव वह नैतिक मूल्य है जो किसी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाने में अपना अहम योगदान देते हैं।

हमारे वेबसाइट पर नैतिक मूल्यों के विषय में दिये गये ये निबंध बहुत ही सरल तथा ज्ञानवर्धक है। नैतिक मूल्यों पर दिये गये इन निबंधों का आप अपनी आवश्यकता अनुसार परीक्षाओं, निबंध लेखन तथा अन्य कार्यों के लिए उपयोग कर सकते है।

Similar questions