अनुच्छेद लेखन of ऑनलाइन शिक्षण का लाभ और हानि
Answers
प्रस्तावना - कोरोनावायरस के कारण आजकल के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षण का तरीका इस्तेमाल किया जा रहा है इस विकट घड़ी में बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकनी चाहिए इससे उनके विकास पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए
ऑनलाइन शिक्षण का तरीका - इसमें अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के लिए लाइव तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं इसमें टीचर अपने फोन के द्वारा पढ़ाता है यह एक नया तरीका है इसलिए इसमें बच्चों को बहुत मजा आ रहा है क्योंकि उन्होंने कभी इस तरह से पढ़ाई नहीं की
ऑनलाइन शिक्षण का लाभ - ऑनलाइन शिक्षण का सबसे बड़ा लाभ तो यही है कि बच्चों की पढ़ाई नहीं रुकी क्योंकि अगर रुक जाती तो बच्चों को बहुत परेशानियां आती यह बच्चों के लिए बहुत ही नया तरीका है इसलिए उन्हें बहुत मजा आता है लाइव क्लासेज अटेंड करने में
ऑनलाइन शिक्षण की हानि - ऑनलाइन शिक्षण में हानि तो बहुत है क्योंकि इसमें कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो अध्यापक की बात ध्यान से नहीं सुनते हैं और अगर परीक्षा होती है तो अपनी नोटबुक में से प्रश्नों के उत्तर लिख लेते हैं एक तरह की हानि यह भी है कि बच्चों की आंखों पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है उनकी आंखें लैपटॉप या फोन के सामने ज्यादा देर बैठने से कमजोर हो रही
उपसंहार - ऑनलाइन शिक्षण में हानि भी बहुत है और लाभ भी बहुत है लेकिन इस विकट घड़ी में हमें कोई तो तरीका मिला जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए ऑनलाइन शिक्षण के बारे में मेरे यही विचार है
I hope it helped you