Hindi, asked by swarakaskar1, 9 hours ago

अनुच्छेद लेखन:रोचक बस की यात्रा​

Answers

Answered by Itzintellectual
1

Answer:

रेल तथा बस यातायात का आम साधन हैं। छोटे रास्तों के लिए बस ही इस्तेमाल की जाती है। बस, रेलों के मुकाबले आसानी से मिल जाती हैं। ये थोड़े-थोड़े समय के अंतराल लती रहती हैं। ऐसे कई स्थान हैं जहां रेलें नहीं जातीं। इसमें कोई शक नहीं कि बस द्वारा सफर आरामदेह नहीं होता तथा थका देने वाला होता है, किन्तु यह कई बार सस्ता भी होता है।

एक बार मुझे अगली सुबह ही दिल्ली पहुंचना था। उस समय रेल उपलब्ध नहीं थी। इसलिए मैंने जालंधर से सुबह 9 बजे बस पकड़ी। बस पूरी तरह भरी हुई थी। मेरे पास बैठने के लिए सीट नहीं थी। भगवान की दया से मेरे पास केवल एक बैग था तथा कोई भारी सामान नहीं था। मैंने उसे ऊपर टांग दिया तथा खुद को संभाले रखने के लिए रॉड को पकड लिया। कंडक्टर ने मुझे आश्वासन दिलाया कि लुधियाना पहुंच कर मुझे सीट मिल जाएगी। फिर बस चल पड़ी।

सभी यात्री आराम से बैठे थे। वे घरेलू बातचीत कर रहे थे। तभी एक यात्री ने सिगरेट पीनी शुरू कर दी। खिड़कियां बंद होने के कारण बस के अंदर का वातावरण घुटन भरा हो गया। मुझसे यह सब सहन नहीं हो रहा था, किन्तु मेरे पास दूसरा कोई रास्ता भी नहीं था। कुछ ओर लोग भी खड़े थे। बस पूरी तेजी से चल रही थी। यात्री झपकियां लेने लगे। मुझे अब थकावट महसूस होने लगी।

Similar questions