Hindi, asked by nitinku8527m, 5 months ago

अनुच्छेद लेखन समसामयिक एवं व्यवहारिक जीवन से जुड़ा हुआ

Answers

Answered by shriikantmathur
4

Answer:

हिंदी साहित्य की महत्त्वपूर्ण विधाओं में एक है-अनुच्छेद लेखन। यह अपने मन के भाव-विचार अभिव्यक्त करने की विशिष्ट विधा है जिसके माध्यम से हम संबंधित विचारों को ‘गागर में सागर’ की तरह व्यक्त करते हैं। अनुच्छेद निबंध की तुलना में आकार में छोटा होता है, पर यह अपने में पूर्णता समाहित किए रहता है। इस विधा में बात को घुमा-फिराकर कहने के बजाए सीधे-सीधे मुख्य बिंदु पर आ जाते हैं। इसमें भूमिका और उपसंहार दोनों को अधिक महत्त्व नहीं दिया जाता है। इसी तरह कहावतों, सूक्तियों और अनावश्यक बातों से भी बचने का प्रयास किया जाता है। यहाँ यह भी ध्यान रखना चाहिए कि अनावश्यक बातों को छोड़ते-छोड़ते हम मुख्य अंश को ही न छोड़ जाए और विषय आधा-अधूरा-सा लगने लगे। अनुच्छेद लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए-

विषय का आरंभ मुख्य विषय से करना चाहिए।

वाक्य छोटे-छोटे, सरल तथा परस्पर संबद्ध होने चाहिए।

भाषा में जटिलता नहीं होनी चाहिए।

पुनरुक्ति दोष से बचने का प्रयास करना चाहिए।

विषय के संबंध में क्या, क्यों, कैसे प्रश्नों के उत्तर इसी क्रम में देकर लिखने का प्रयास करना चाहिए।

Answered by harshikamal627
3

Explanation:

ismein aap ko Rona ke bare mein likh sakte jo bhi abhi present chal raha hai ham uske bare mein likh sakte

Similar questions