Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

अनुच्छेद लेखन
दूरदर्शन की उपयोगिता पर एक अनुच्छेद लिखें​

Answers

Answered by Anonymous
11

Answer:

Hello students ✌️

दूरदर्शन की उपयोगिता

विज्ञान में मानव को विभिन्न सुख सुविधाएं प्रदान की है। टेलीविजन या दूरदर्शन उसकी प्रमुख देन है। दूरदर्शन शब्द की रचना " दूर " और "दर्शन" - इन दो शब्दों के योग से हुई है । दूरदर्शन का अर्थ है - दूर की वस्तु , व्यक्ति , दृश्य आदि के दर्शन। यह एक ऐसा यंत्र है, जिसके माध्यम से हम दूर की वस्तु व्यक्ति आदि के चित्र को देख सकते हैं , साथ ही ध्वनि भी सुन सकते हैं । यह रेडियो का विकसित रूप है। दूरदर्शन ने हमारे जीवन को बहुत प्रभावित किया है। इसके द्वारा जन- संसाधन को शिक्षित किया जा सकता है। कृषकों को खेती के आधुनिकतम साधनों के उपयोग की शिक्षा दी जाती है । स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर जनसामान्य को प्रभावशाली ढंग से शिक्षित किया जा सकता है। इसके माध्यम से दूरदराज के गांवों में बैठे बच्चों को भी शिक्षा की सुविधा प्रदान की जा रही है । दूरदर्शन के माध्यम से हम घर बैठे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम देख सकते हैं । यही कारण है कि आज दूरदर्शन वर्तमान जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है। दूरदर्शन मनोरंजन का सर्व सुलभ साधन है । जिसके द्वारा घर बैठे ही सिनेमा और नाटक देखे जा सकते हैं। मधुर संगीत का आनंद उठाया जा सकता है और देश विदेश की यात्रा की जा सकती है।

_______________________

न्यवाद

Similar questions