Hindi, asked by klintonverma1, 8 months ago

अन च्छेद लऱखखए (80-100 शब्दों में ) सय ुंक्त पररवार

Answers

Answered by dysm30530
5

\huge\underline\bold\red{Answer}

भूमिका- परिवार हर व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व रखता है। भारत में प्राचीन काल से ही लोग संयुक्त परिवारों में रहते आए हैं। संयुक्त परिवार एक अविभाजित परिवार होता है जिसमें एक ही घर में एक से ज्यादा पीढ़ी साथ मिल जुलकर रहती है। संयुक्त परिवार के अंतर्गत दादा, दादी, माता- पिता, चाचा- चाची और उनके बच्चे एक साथ रहते हैं। संयुक्त परिवार में 8 या 8 से ज्यादा सदस्य होते हैं।संयुक्त परिवार के लाभ- संयुक्त परिवार में रहने वाले व्यक्ति को कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होता है और उसमें हमेशा एकता की भावना रहती है।

Answered by dheerajy30530
4

Good morning dear.

क्या आप संयुक्त परिवार का अर्थ जानते हैं. यदि नही तो चलिए जानते हैं. जॉइंट फॅमिली को अन्य शब्दों में अविभाजित परिवार, संयुक्त परिवार, विस्तारित परिवार व्यवस्था के रूप में भी जाना जाता हैं. यह एक ऐसा परिवार होता हैं जिसमें एक से अधिक पीढियां साथ रहती हैं।माता-पिता, दादा दादी, चाचा-चाची, नाना नानी, बुआ आदि सभी एक ही छत के नीचे, जिनके लिए एक ही घर का चूल्हा हो उस परिवार को हम संयुक्त परिवार कहते हैं. परिवार के दो स्वरूप होते हैं. पहला संयुक्त तथा दूसरा एकल. संयुक्त परिवार प्राचीन भारतीय समाज का मूल स्वरूप है जो समय के बदलाव के साथ खंडित होकर वर्तमान के एकल परिवारों के रूप में सामने आया ।

संयुक्त परिवार के कई सारे लाभ है जिनमें परिवार के सभी सदस्यों की वित्तीय भागीदारी होती हैं तथा जिसका मुखिया परिवार के सबसे बड़े व्यक्ति को माना जाता हैं. घरेलू सम्पति पर सभी सदस्यों का समान अधिकार होता हैं. एक ही रसोईघर में सभी का खाना पकता है तथा परिवार का मुखिया ही सभी की जरूरतों को पूरा करता हैं.क्या आप संयुक्त परिवार का अर्थ जानते हैं. यदि नही तो चलिए जानते हैं. जॉइंट फॅमिली को अन्य शब्दों में अविभाजित परिवार, संयुक्त परिवार, विस्तारित परिवार व्यवस्था के रूप में भी जाना जाता हैं. यह एक ऐसा परिवार होता हैं जिसमें एक से अधिक पीढियां साथ रहती हैं.

Similar questions