Computer Science, asked by sciencemaster9, 3 months ago

अनुच्छेद ऑन मित्रता इन हिंदी​

Answers

Answered by Anonymous
46

मित्र पर अनुच्छेद लेखन:-

मित्रता एक अमुल्य धन है इसका मूल्यांकन किसी चीज़ से नहीं किया जा सकता सच्चा मित्र अपने मित्र की विपदा और खुशी मे हमेशा साथ रहता है

यह एक ऐसा मोती है, जिसे गहरे सागर में डूबकर ही पाया जा सकता है। मित्रता की कीमत केवल मित्रता ही है। सच्ची मित्रता जीवन का वरदान है। यह आसानी से नहीं मिलती। एक सच्चा मित्र मिलना सौभाग्य की बात होती है। सच्चा मित्र मनुष्य की सोई किस्मत को जगा सकता है और भटके को सही राह दिखा सकता है। सच्चा मित्र अपना कर्त्तव्य निभाने में कभी पीछे नहीं हठता है। दोस्ती खून का नहीं बल्कि दिल से बनाया हुआ रिश्ता होता है।

Similar questions