अनुच्छेद ऑन समाचार पत्र
Answers
Answer:
समाचार-पत्र जनसाधारण को दैनिक समाचारों से अवगत कराता है । छपाई कला के आविष्कार के बाद समाचार-पत्रों का प्रकाशन आरंभ हुआ । लोगों को देश-विदेश के समाचार ज्ञात होने लगे । लोगों में चेतना और जागरूकता फैली । समाचार-पत्रों का महत्त्व दिनों-दिन बढ़ता गया । भारत में ‘ बंगाल गजट ‘ नाम से पहला समाचार-पत्र छपा । धीरे – धीरे समाचार-पत्रों की संख्या में वृद्धि हुई । आज भारत में सैकड़ों समाचार-पत्र छपते हैं । इनमें आम महत्त्व की सभी सूचनाएं छपी होती हैं । राजनीति, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, खेल-कूद, कृषि, रोजगार, मनोरंजन आदि से जुड़ी सूचनाएँ इनमें प्रमुखता से होती हैं । इनमें विज्ञापनों की भी भरमार होती है । इनमें छपे लेखों से ज्ञानवर्धन होता है । लोग इनमें खबरों को विस्तार से पढ़ते हैं । समाचार-पत्र सस्ते होते हैं इसलिए ये सब लोगों की पहुँच में होते हैं । रेडियो और टेलीविजन के प्रसार के बावजूद लोग समाचार-पत्रों को उतनी ही रुचि के साथ पढ़ते हैं ।