अनुच्छेद और संवाद में कोई दो अंतर लिखिए
Answers
Answered by
6
संवाद
- संवाद का सामान्य अर्थ बातचीत है। इसमें दो या दो से अधिक व्यक्ति भाग लेते है।
- सामान्य रूप से दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद कहा जाता है।
- अपने विचारों और भावों को व्यक्त करने के लिए संवाद की सहायता ली जाती है।
- जो संवाद जितना सजीव, सामाजिक और रोचक होगा, वह उतना ही अधिक आकर्षक होगा।
अनुच्छेद
- किसी घटना, दृश्य अथवा विषय को संक्षिप्त (कम शब्दों में) किन्तु सारगर्भित (अर्थपूर्ण) ढंग से जिस लेखन-शैली में प्रस्तुत किया जाता है, उसे अनुच्छेद कहते हैं।
- अनुच्छेद एक स्वतन्त्र और पूर्ण रचना है, जिसका कोई भी वाक्य अनावश्यक नहीं होता।
- उच्च कोटि के अनुच्छेद-लेखन में विचारों को इस क्रम में रखा जाता है कि उनका आरम्भ, मध्य और अन्त आसानी से व्यक्त हो जाय।
- अनुच्छेद सामान्यतः छोटा होता है, किन्तु इसकी लघुता या विस्तार विषयवस्तु पर निर्भर करता है।
- अनुच्छेद की भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिए।
Similar questions
Biology,
3 months ago
Math,
3 months ago
Science,
3 months ago
Math,
8 months ago
Social Sciences,
8 months ago