Hindi, asked by sriti88, 4 months ago

अनुच्छेद पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें।


प्रकृति की लीला बड़ी विचित्र है। उसने धरती पर तरह-तरह के पेड़ पौधों की रचना की है। इनमें से कुछ तो
ऐसे हैं, जो वास्तव में किसी अजूबे से कम नहीं। छुई-मुई का पौधा जरा सा स्पर्श या आहट पाते ही मुरझा
जाता है। इसीलिए इसे लाजवंती के नाम से जाना जाता है।
आश्चर्य की बात यह है कि पानी की एक बूंद पड़ने और तेज हवा के झोंके से भी इसकी पत्तियाँ मुरझा जाती
हैं। वास्तव में यह इसकी अपनी सुरक्षा प्रणाली है, जिसके द्वारा यह पौधा शत्रु से अपना बचाव करता है।

प्रश्न 1-छुई-मुई का पौधा और किस नाम से जाना जाता है और kyo.

प्रश्न 2-इसकी पत्तियाँ किन-किन स्थितियों में मुरझा जाती हैं?

प्रश्न 3-किसी अन्य विचित्र पौधे का नाम लिखकर बताइए कि उसकी क्या विशेषता है?

Answers

Answered by niyatipandav99
2

Answer:

१। छुई -मुर्इ का पौधा लाजवंती इस नाम से जाना जाता है |

Attachments:
Answered by sarveshabc1987
0

ans1 छुई मुई का पौधा जरा सा स्पर्स या आहट पाते ही मुरझा जाता है इसलिए इसे लजवंती के नाम से जाना जाता है

Similar questions