Hindi, asked by vanshikasaini598, 2 days ago

अनुच्छेद दसवीं कक्षा में मेरे स्कूल का पहला दिन​

Answers

Answered by Anonymous
6

आज मैं नवीं कक्षा को पास करके दसवीं में आ गया हूँ और आज मेरा कक्षा में पहला दिन है | एक कक्षा आगे बढ़ने का अपना ही मजा है और खासकर जब कक्षा का पहला दिन हो | आशा करता हूं कि पहले दिन की शुरुआत सकारात्मक रहे साथ ही साथ आने वाले दिनों में कुछ अच्छा करने का मनोबल बना रहे | मेरी कक्षा के सहपाठी भी मुझे पसंद करते हैं और साथ ही कक्षा के साथ साथ विद्यालय का वातावरण भी मेरे अनुकूल ही है | गणित जिसमें मुझे कुछ खास रुचि नहीं आज के दिन वह भी अच्छे से पढूं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि पहले दिन अच्छे से किया गया कार्य पूरे वर्ष अच्छा ही होता है | आज दसवीं कक्षा का मेरा पहला दिन मेने जितना सोचा उससे भी काफी अच्छा रहा |कक्षा में मेरी सबसे मुलाकात काफी अच्छी रही साथ ही अपने शिक्षकों को दिया गया मेरा परिचय भी | आशा है कि मेरा पूरा वर्ष भी इसी प्रकार से रहे भगवान से प्रार्थना है कि कठिनाइयाँ आने पर अपना आशीर्वाद बनाये रखें |

Similar questions