Hindi, asked by LTGSTDUDY, 2 months ago

अनुचेद on (mobile phone) in hindi​

Answers

Answered by Kristy12
1

Answer:

मोबाईल फोन तकनीक का सबसे बड़ा आविष्कार है और आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत भी है। इसने संचार के माध्यम को आसान बना लोगों की मुश्किलों को कम कर दिया है। जहाँ पहले संदेश भेजने में कई दिन लग जाते थे अब वही कोई भी सूचना मौखिक और लिखित दोनों ही रूप में फोन के माध्यम से भेजी जा सकती है। मोबाईल फोन में कोई तार नहीं लगी होती तो इस वजह से इसे कहीं पर भी आसानी से ले जाया सकता है और आकार में ज्यादा बड़ा न होने के कारण हम इसे जेब में रख सकते हैं।मोबाईल फोन से घड़ी, कैल्कयुलेटर, अलार्म और कैमरे आदि का काम किया जा सकता है। मोबाईल फोन के द्वारा हम कोई भी सूचना आसानी से लोगों तक पहुँचा सकते हैं। दुनिया का सबसे पहला फोन मैटरोला कंपनी ने बनाया था। फोन हमारे मनोरंजन का भी बहुत अच्छा साधन है हम इसमें हाने सुन सकते हैं और गेम भी खेल सकते हैं।मोबाईल फोन से जहाँ इतने सारे लाभ हैं वहीं कुछ हानियाँ भी हैं। यह हमारी देखने की शक्ति कम कर देता है। बच्चे भी पढ़ाई से दुर भागने लगते हैं और फोन की तरफ आकर्षित होते हैं। हमें मोबाईल का ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Answered by palakchordiya123
1

Hey dear ❣️

Refer the attachment

Hope it helps u ☺️

Attachments:
Similar questions
Math, 1 month ago