Hindi, asked by sankalp44, 1 year ago

अनुछीत लेखन मोबाईल फोन आजकी आवशकता​

Answers

Answered by kpushpendra693
2

मोबाइल फोन आज के समय में सबसे उपयोगी और जरुरी वस्तु हो गई है. दुनिया में आज के समय में हर दुसरे इन्सान के पास मोबाइल फोन है. पहले एक जगह से दूसरी जगह बात करने के लिए चिट्ठियां चला करती थी, फोन में टेलीग्राम हुआ करते थे, जिसमें नंबर लगाकर घंटों, या कई दिन तक इंतजार के बाद बात हो पाती थी. फिर कुछ समय बाद घर में फोन आ गया, जिसे लैंडलाइन कहा गया. लैंडलाइन के द्वारा देश, विदेश में सब जगह बात होने लगी. फिर कुछ समय बाद विज्ञान ने और तरक्की की और वायरलेस फोन का निर्माण हुआ, जिसे मोबाइल कहा गया. विज्ञान के क्षेत्र में मोबाइल ने अविस्मरणीय काम किये है.

Mark me brainest


sankalp44: धन्यवाद
kpushpendra693: Mark me brainest
Similar questions