Hindi, asked by ishangupta1401, 10 months ago

अनुछेद लेखन :बढता तनाव एक समस्या
संकेत बिंदु :
*तनाव की पृक्रति
*कारण
*दूर करने के उपाय
please tell write answer only​

Answers

Answered by jobchd
5

Answer:

बढ़ता तनाव एक समस्या  

भूमिका = आज के समय में तनाव बहुत बड़ी चिंताजनक बात हो गई है | युवाओं से लेकर बड़ों तक में बढ़ता मानसिक तनाव  के कारण कई छात्र मुक्ति पाने के लिए मौत का रास्ता चुन रहे है|  

बढ़ता तनाव के कारण = आज कल छात्रों में पढ़ाई में किसी कारण बच्चा पीछे रह जाए तो छात्रों मानसिक तनाव बढ़ जाता है और गलत काम की और चले जाते है | कई छात्र तो हार का सामना कर नहीं पाते है |  बेरोजगारी की वजह से आज कल तनाव एक समस्या है|

दूर करने के उपाय = समाज को तनाव मुक्त बनाने के लिए माता-पिता का यह फर्ज़  बनता है कि बच्चों को उतना ही स्नेह दें जिसमें वह बिगड़ें न।  

इसके अलावा बच्चों की संगत पर भी विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। माता-पिता को भी समझना होगा और उन पर किसी प्रकार का मानसिक दबाव बनाने से बेहतर होगा कि बच्चे को अपना भविष्य स्वयं चुनने दें। इसी प्रकार छात्रों में बढ़ता तनाव में नियन्त्रण पा सकेंगे | बच्चों को अधिक समय दें और उनकी बातों को समझने का प्रयास करें|  

Answered by sunainasingla2018
1

Answer:

hope it's help you

please mark my name in brainlist

Attachments:
Similar questions