Hindi, asked by pihu123234, 12 hours ago

अनुछेद् लेखन दीपक का पर्व दिवाली​

Answers

Answered by mkavita9017
1

Answer:

ok

Explanation:

दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति । दीपावली शब्द ‘दीप’ एवं ‘आवली’ की संधि से बना है । आवली अर्थात पंक्ति, इस प्रकार दीपावली शब्द का अर्थ है, दीपों की पंक्ति ।

भारतवर्ष में मनाए जानेवाले सभी त्यौहारों में दीपावली का सामाजिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से अत्यधिक महत्व है । इसे दीपोत्सव भी कहते हैं । ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ अर्थात् ‘अंधेरे से ज्योति अर्थात प्रकाश की ओर जाइए’ यह उपनिषदों की आज्ञा है । इसे सिख, बौद्ध तथा जैन धर्म के लोग भी मनाते हैं ।

माना जाता है कि दीपावली के दिन अयोध्या के राजा श्री रामचंद्र अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे । अयोध्यावासियों का हृदय अपने परम प्रिय राजा के आगमन से उल्लसित था । श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीए जलाए ।

कार्तिक मास की सघन काली अमावस्या की वह रात्रि दीयों की रोशनी से जगमगा उठी । तब से आज तक भारतीय प्रति वर्ष यह प्रकाश-पर्व हर्ष व उल्लास से मनाते हैं। यह पर्व अधिकतर ग्रिगेरियन कैलण्डर के अनुसार अक्तूबर या नवंबर महीने में पड़ता है ।

दीपावली दीपों का त्योहार है । इसे दीवाली या दीपावली भी कहते हैं । दीवाली अँधेरे से रोशनी में जाने का प्रतीक है । भारतियों का विश्वास है कि सत्य की सदा जीत होती है झूठ का नाश होता है । दीपावली स्वच्छता व प्रकाश का पर्व है ।

कई सप्ताह पूर्व ही दीपावली की तैयारियाँ आरंभ हो जाती है । लोग अपने घरों, दुकानों आदि की सफाई का कार्य आरंभ कर देते हैं । घरों में मरम्मत, रंग-रोगन, सफेदी आदि का कार्य होने लगता हैं । लोग दुकानों को भी साफ सुथरा कर सजाते हैं ।

बाजारों में गलियों को भी सुनहरी झंडियों से सजाया जाता है । दीपावली से पहले ही घर-मोहल्ले, बाजार सब साफ-सुधरे व सजे-धजे नजर आते हैं । दीप जलाने की प्रथा के पीछे अलग-अलग कारण या कहानियाँ हैं । राम भक्तों के अनुसार दीवाली वाले दिन अयोध्या के राजा राम लंका के अत्याचारी राजा रावण का वध करके अयोध्या लौटे थे ।

Similar questions