Hindi, asked by gurmansandher, 7 months ago

अनुगमन' शब्द में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग करें। ​

Answers

Answered by abhinavraj9304h
0

Answer:

aanu upsarg hoga pata hai

Answered by bhatiamona
0

अनुगमन' शब्द में से उपसर्ग और मूल शब्द अलग करें। ​

अनुगमन शब्द में उपसर्ग और मूल शब्द अलग-अलग इस प्रकार होंगे :

अनुगमन : अनु + गमन

अनु : उपसर्ग

गमन : मूल शब्द

अनुगमन में 'अनु' उपसर्ग होगा। 'गमन' मूल शब्द होगा।

अनुगमन का अर्थ होता किसी के पीछे चलना।

व्याख्या :

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

#SPJ2

Learn more :

https://brainly.in/question/41280976

सुपुत्र शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

https://brainly.in/question/23776202

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है?

अचानक, अधर्म, असत्य।

Similar questions