Math, asked by aashisharma484, 7 months ago

"अनुज ने देखा कि मोर नाच रहा है "वाक्य में आश्रित उपवाक्य का भेद है-

Answers

Answered by shishir303
12

"अनुज ने देखा कि मोर नाच रहा है"

इस वाक्य में आश्रित उपवाक्य का भेद ‘संज्ञा आश्रित उपवाक्य’ है।

संज्ञा आश्रित उपवाक्य में जो आश्रित उपवाक्य होता है, वह प्रधान उपवाक्य का उद्देश्य यानी कर्ता अथवा कर्म या पूरक बनकर संज्ञा अथवा सर्वनाम के स्थान पर प्रयुक्त होता है। इस तरह के आश्रित उपवाक्य को संज्ञा उपवाक्य कहते हैं। किसी भी संज्ञा उपवाक्य में उपवाक्य के पहले ‘कि’ योजक लगा होता है।

ऊपर दिए गए वाक्य में संज्ञा आश्रित उपवाक्य है क्योंकि यहां पर ‘अनुज ने देखा कि मोर नाच रहा है’ में आश्रित उपवाक्य कर्ता के लिए संज्ञा का कार्य कर रहा है इसलिए यह संज्ञा आश्रित उपवाक्य है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Answered by sahilans109
0

Answer:

anuj ne

Step-by-step explanation:

Similar questions